Get Mystery Box with random crypto!

PaperLess Study™

टेलीग्राम चैनल का लोगो paper_less_study — PaperLess Study™ P
चैनल का पता: @paper_less_study
श्रेणियाँ: शिक्षा , वयस्क सामग्री (18+)
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 19.28K
चैनल से विवरण

यह चैनल सभी competitive exams की prepration करने वाले छात्रों के लिए बनाया है
आप खुद इस चैनल से जुड़े और अपने मित्रों को भी जोड़ें
आप हमारे FB पेज fb.com/paperlessstudy
रेलवे 👉 @railways_ntpc
Creator 👉 @shivamneekhara

Ratings & Reviews

1.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 92

2021-02-12 07:32:01 तुर्की ने किया स्पेस प्रोग्राम का घोषणा, साल 2023 में चंद्रमा पर पहुंचने का लक्ष्य


तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने 09 फरवरी 2021 को देश के अगले 10 वर्ष के अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें चंद्र मिशन, तुर्की के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने एवं अंतरराष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली विकसित करने की महत्वकांक्षी योजना शामिल है.

राष्ट्रपति एर्दोगन की इस घोषणा को तुर्की की क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूमिका बढ़ाने के उनके विचार के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रपति ने अंतरिक्ष कार्यक्रम की घोषणा टेलीविजन पर अपने संबोधन में की.

राष्ट्रपति एर्दोगन ने बताया कि उनकी योजना साल 2023 में देश के गणराज्य बनने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर चांद पर पहुंचने की है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में चंद्र मिशन ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग से होगा’ जबकि दूसरे चरण में तुर्की के रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा.’

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का प्राथमिक एवं सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य होगा कि देश के गणराज्य बनने के 100वें साल में हम चांद पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा से हम चांद पर जा रहे हैं.

उन्होंने ने अपने देश के लिए एक दस साल के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसमें मून मिशन, तुर्की के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना और अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपग्रह प्रणालियों को विकसित करना शामिल है.

तुर्की ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए साल 2018 में तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी की स्थापना की. अंतरिक्ष कार्यक्रम से शोधकर्ताओं को रोजगार मिलेगा. राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस बात कि जानकारी नहीं दी है कि अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर तुर्की अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की योजना कैसे बना रहा है.

राष्ट्रपति एर्दोगन ने 09 फरवरी 2021 को कहा कि तुर्की का लक्ष्य साल 2023 में अपने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जरिए चंद्रमा के साथ पहला संपर्क स्थापित करना है. उन्होंने तुर्की के दो चरणों वाले अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर कहा कि चंद्रमा के सतह पर पहली बार लैंडिंग हमारे राष्ट्रीय और प्रामाणिक हाइब्रिड रॉकेट के जरिए की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस मिशन को साल 2023 के अंत में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से लॉन्च करेंगे.

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
2.3K views04:32
ओपन / कमेंट
2021-02-12 07:05:51 म.प्र. पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के लिए रीजनिंग की फ्री लाइव क्लास आज शाम 7 बजे होगी

टॉपिक कोडिंग-डिकोडिंग होगा.
Unacademy app पर यह क्लास mppsc & vyapam की केटेगरी में मिलेगी.
फ्री क्लास को अनलॉक करने के लिए कोड SHIVAMGUPTA-7079

क्लास से जुड़ने के लिए इस लिंक के माध्यम से enroll जरूर कर ले.
Enroll / Notify Now

https://unacademy.com/course/riijning-kii-puurii-taiyaarii-kodding-ddikodding-kaansttebl-c2l2/U5BDL9ZZ

क्लास से जुड़ने का तरीका इस वीडियो में बताया गया है.




शिवम नीखरा
Team - Paperless Study
अबकी बार वर्दी पार

Enroll करें और मित्र-मित्राणीयों के साथ शेयर करें.
1.7K views04:05
ओपन / कमेंट
2021-02-12 06:31:01


जापान के प्रधानमंत्री का नाम योशिहिदे सुगा है


जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया

योशिहिदे सुगा को सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए प्रमुख के रूप में भी चुना गया है।

स्वास्थ्य कारणों से प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया था|

पार्टी चुनाव में सुगा को 534 वोट में से 377 वोट मिले।

जापान के बारे में

राजधानी- टोक्यो
सरकार- संसदीय प्रणाली एवं सांवैधानिक राजतंत्र
सम्राट- नारुहितो
क्षेत्रफल- 377,975 km2
मुद्रा- येन

Target Mppsc

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
1.8K views03:31
ओपन / कमेंट
2021-02-12 05:30:01 सुबह का नाश्ता

आओ जानते है इस सनकी तानाशाह के बारे में

किम-जोंग-उन

जन्म - 8 जनवरी 1984 (आयु 36 वर्ष), 

जन्मस्थान - प्योंगयेंग, उत्तर कोरिया

पिता - किम जोंग इल

किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता हैं। किम जोंग उन ने स्वयं को 28 दिसम्बर 2011 को अपने आपको तानाशाह बना लिया और उसकी आधिकारिक घोषणा की।

ये अपने तानाशाही आदेशों के लिए भी जाने जाते हैं जैसे - सजा प्राप्त लोगों को भूखे कुतों के सामने फेंकना।

किम को उनकें "परमाणु कार्यक्रम" की आक्रमक परवर्ती अख्तियार करने के कारण ज्यादा जाना गया था।

तानाशाह किम जोंग-उन को गंभीर रूप से बीमार बताया गया था और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी क्योंकि किम जोंग उन को लेकर अटकलें और तेज उस वक्त हो गई जब वह देश के स्थापना दिवस और अपने स्वर्गीय दादा के 108वें जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
1.8K views02:30
ओपन / कमेंट
2021-02-12 04:30:02
༺═──────────────═༻
मोटीवेशन पोस्ट को जरूर शेयर करें
@Motivation_Paperlessstudy
༺═──────────────═༻
1.8K views01:30
ओपन / कमेंट
2021-02-11 20:14:28 कर्नाटक डिजिटल इकॉनमी मिशन कार्यालय का उद्घाटन, बढ़ायेगा राज्य में डिजिटल इकॉनमी का योगदान

कर्नाटक डिजिटल इकॉनमी मिशन - इस KDEM कार्यालय का उद्घाटन सकल राज्य घरेलू उत्पाद में डिजिटल इकॉनमी के योगदान को 30% तक बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है. इसके साथ ही, ‘बियॉन्ड बेंगलुरु’, जो इस लक्ष्य को प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा, 09 फरवरी, 2021 को इसे भी लॉन्च किया गया था.

इस अवसर पर बोलते हुए, उप मुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण ने यह कहा कि, कर्नाटक सरकार चाहती थी कि, KDEM उद्योग के अधिक अनुकूल हो. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, इस बात को ध्यान में रखते हुए, इसने उद्योग संघों को 51% हिस्सेदारी की अनुमति दी है, जबकि अपने लिए 49% की अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बरकरार रखी है.

राज्य की डिजिटल इकॉनमी को मजबूत करने के लिए, सरकार दूरदराज के हिस्सों तक कनेक्टिविटी में सुधार लाने, ग्रामीण-शहरी विभाजन को कम करने, आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना करने के माध्यम से 24/7 बिजली प्रदान करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.

• इसका उद्देश्य राज्य में IT/ ITeS क्षेत्र के लिए निवेश को आकर्षित करना और वर्ष, 2025 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करना होगा.
• IT के जिन पांच वर्टिकल पर ध्यान केंद्रित करके KDEM इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करेगा वे हैं - सेवायें और उत्पाद; नवाचार और स्टार्टअप; प्रतिभा त्वरक; बियॉन्ड बेंगलुरु; इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग.
• IT निर्यात में 150 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने में और वर्ष, 2025 तक 300 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में भी KDEM कर्नाटक सरकार की मदद करेगा.

वर्तमान में, GSDP में IT क्षेत्र का योगदान 25% है और अकेले बेंगलुरु में यह 98% है. इसे ध्यान में रखते हुए, अन्य क्षेत्रों में योगदान बढ़ाने के लिए, सरकार द्वारा ‘बियॉन्ड बेंगलुरु’ परियोजना शुरू की गई है.

खबर अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
2.1K views17:14
ओपन / कमेंट
2021-02-11 18:05:03 महत्वपूर्ण ‌पोस्ट

सीमा पर तनाव के बीच भारत और चीन ने UNSC के एजेंडे पर की बातचीत


भारत और चीन ने 09 फरवरी, 2021 को वास्तविक नियंत्रण रेखा - LAC पर सैन्य गतिरोध के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के एजेंडे के विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की.

इस बैठक के दौरान, विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीन के विदेश मामलों के मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों के महानिदेशक, यांग ताओ ने किया.

जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्वी एशिया और विदेश मंत्रालय के संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक प्रभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सचिव (UNP एवं शिखर सम्मेलन) प्रकाश गुप्ता ने किया था, ये अधिकारी न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी मिशन और बीजिंग में भारत के दूतावास से थे.

भारत ने फरवरी, 2021 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया था.

भारतीय अधिकारियों ने चीनी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने UNSC कार्यकाल के दौरान भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. इन दोनों देशों ने UNSC एजेंडे के कई मुद्दों पर चर्चा की.

इस 24 जनवरी, 2021 को मोल्डो-चुशुल सीमा के चीनी पक्ष में आयोजित, चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की बैठक के नौवें दौर के दौरान, भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में तैनात सीमावर्ती सैनिकों के प्रारंभिक प्रस्थान/ वापसी के लिए सहमत हुए थे.

दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य गतिरोध का समाधान तलाशने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर के चुशुल के सामने स्थित मोल्डो में सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद, यह बैठक 15 घंटे से अधिक समय तक चली थी.

भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई 2020 से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास गतिरोध चल रहा है. जब चीन ने उस दौरान LAC पर बड़े पैमाने पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी शुरू कर दी थी. भारत ने तब अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
2.1K views15:05
ओपन / कमेंट
2021-02-11 17:31:01

ऑस्कर (Oscars 2021) के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की दौड़ से भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'जल्लीकट्टू' बाहर हो गयी है लेकिन अपनी लघु फिल्म 'बिट्टू' के साथ देश लघु फिल्म श्रेणी में अब भी मुकाबले में है. ऑस्‍कर अवॉर्ड 2021 के लिए दुनियाभर की फिल्‍मों के बीच कड़ी टक्‍कर चल रही है.

लाइव एक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म कैटेगरी में फिल्‍म बिट्टू को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. फिल्‍म को टॉप 10 में जगह मिली है. वहीं, फीचर फिल्‍म फॉरेन लैंग्‍वेज कैटेगरी में भारत की आधिकारिक फिल्‍म जल्‍लीकट्टू को निराशा हाथ लगी है. लिजो जोस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को मुकाबले के लिए 15 फिल्मों की अंतिम सूची में जगह नहीं मिली है.

इस श्रेणी में नामांकन के लिए 93 देशों की फिल्मों को योग्य पाया गया था. ‘जल्लीकट्टू’ हरीश की कहानी पर आधारित फिल्म है और इसमें एंटोनी वर्गीज, चेमबन विनोद जोस, साबूमन अब्दुसमद और सेंती बालचंद्रण ने भूमिका निभायी है.

टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 06 सितंबर 2019 को ‘जल्लीकट्टू’ का प्रदर्शन किया गया था और वहां लोगों ने इसकी जमकर सराहना की थी. करिश्मा देव दुबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बिट्टू’ को ऑस्कर की ‘बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म’ श्रेणी की अंतिम सूची में जगह मिली है.

लघु फिल्म श्रेणी के लिए अंतिम सूची की 10 फिल्मों में बिट्टू के अलावा ‘डा येई’, ‘फिलिंग थ्रू’, ‘द ह्यूमन वॉइस’, ‘द किकस्लेड चोइर’, ‘द लेटर रूम’, ‘द प्रजेंट’, ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’, ‘द वैन’ और ‘व्हाइट आई’ शामिल हैं.

बिट्टू की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें दो लड़कियों के बीच दोस्ती को दिखाया गया है. एकेडमी अवार्ड के लिए अंतिम नामांकन की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी. ‘जल्लीकट्टू’ के दौड़ से बाहर होने के साथ भारत के लिए इस श्रेणी में एक बार फिर रास्ता बंद हो गया है.

भारत की तरफ से आखिरी बार आशुतोष गोवारीकर की ‘लगान’ ने साल 2001 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाई थी. उससे पहले भारत की दो फिल्में ‘मदर इंडिया’ (1958) और ‘सलाम बाम्बे’ (1989) आखिरी पांच फिल्मों की सूची तक पहुंची थीं.

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
2.0K views14:31
ओपन / कमेंट
2021-02-11 17:30:03
Oscars 2021: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई लघु फिल्म बिट्टू

विस्तार से जानने के लिए निचे की पोस्ट पढ़े
1.8K views14:30
ओपन / कमेंट