Get Mystery Box with random crypto!

केंद्रीय बजट 2021: आजादी के बाद पहली बार पेपरलेस होगा बजट, जान | PaperLess Study™

केंद्रीय बजट 2021: आजादी के बाद पहली बार पेपरलेस होगा बजट, जानें वजह


कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण इस बार केंद्रीय बजट (Union Budget 2021) के पेपर प्रिंट नहीं होंगे. यह बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा. आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब बजट के पेपर प्रिंट नहीं होंगे. मोदी सरकार अपना अगला बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट 2021 पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी.

पहली बार बजट पेपरलेस

गौरतलब है कि अभी तक सांसदों और मीडिया आदि के लिए बजट की कॉपी छापी जाती थी. लेकिन पहली बार बजट पेपरलेस होगा. इस बार सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी.

सॉफ्ट कॉपी साझा

इस बार बजट की सॉफ्ट कॉपी साझा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूनियन बजट और इकोनॉमिक सर्वे के दस्तावेज दोनों ही नहीं छापे जाएंगे और सभी को सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी. संसद के सभी सदस्यों को आम बजट की सॉफ्ट कॉपी मिलेगी.

बजट सत्र शुरू

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो गया और 8 अप्रैल तक चलेगा. यह दो चरणों में होगा. पहला चरण जनवरी में शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा जबकि इसका दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा. 16 फरवरी से 7 मार्च तक ब्रेक रहेगा. पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था.

पृष्ठभूमि

बजट छापने की पूरी प्रक्रिया वित्त मंत्रालय के लिए एक त्योहार की तरह होती थी और इसे छापने में काफी गोपनीयता बरती जाती थी. हर साल लगभग 100 कर्मचारी करीब 15 दिनों के लिए पूरी तरह से वित्त मंत्रालय के दफ्तर में ही बंद हो जाते थे और मंत्रालय के प्रेस में ही बजट छापा जाता था.

खबर अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★
Join √ @paper_less_study
▰▱ ☆★ ▱▰ ☆★ ▰▱ ☆★