Get Mystery Box with random crypto!

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान GK Q.1 किस सभ्यता | Gk Notes

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान GK

Q.1 किस सभ्यता में काले एवं लाल रंग के मृदभाण्ड मिले है ?
उत्तर — गिलूण्ड

Q.2 ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल किस जिले में स्थित है ?
उत्तर — भीलवाड़ा

Q.3 ओझियाना पुरातात्त्विक स्थल का उत्खनन करवाया ?
उत्तर — बी. आर. मीणा

Q.4 लाछूरा सभ्यता (भीलवाड़ा) का उत्खनन करवाया था ?
उत्तर — बी. आर. मीणा

Q.5 बालाथल सभ्यता के प्रमाण कहाँ से मिले है ?
उत्तर — वल्लभ सागर (उदयपुर)

Q.6 बालाथल सभ्यता के अवशेष किस कालीन प्राप्त हुए थे ?
उत्तर — ताम्र पाषाणकालीन

Q.7 किस सभ्यता स्थल से लोहा गलाने की भट्टी प्राप्त हुई है ?
उत्तर — बालाथल

Q.8 किन सभ्यता स्थलों से बुने हुए वस्त्रों के अवशेष मिले है ?
उत्तर — बालाथल, बैराठ

Q.9 गणेश्वर सभ्यता (सीकर) किस नदी के निकट स्थित है ?
उत्तर — काँतली नदी

Q.10 किस सभ्यता स्थल से कुल्हाड़े, तीर, भाले, सुइयाँ पाप्त हुई है ?
उत्तर —गणेश्वर सभ्यता

Q.11 किस सभ्यता से मछली पकड़ने के काँटे, फरसे, बाणाग्र उपकरण मिले है ?
उत्तर — गणेश्वर सभ्यता

Q.12 पुरातत्त्वविदों ने गणेश्वर सभ्यता को बताया है ?
उत्तर — ताम्रयुगीन सभ्यता

Q.13 गणेश्वर सभ्यता में किसके निर्देशन में 1977-78 में उत्खनन हुआ ?
उत्तर — रतनचन्द्र अग्रवाल

Q.14 मिट्टी के छल्लेदार बर्तन केवल किस सभ्यता से प्राप्त हुए है ?
उत्तर —गणेश्वर सभ्यता

Q.15 रंगमहल सभ्यता (हनुमानगढ़) किस नदी पर अवस्थित है ?
उत्तर — घग्घर नदी

Q.16 रंगमहल सभ्यता का उत्खनन 1952-54 में करवाया था ?
उत्तर — डाॅ. हन्नारिड

Q.17 बैराठ सभ्यता जयपुर जिले में है जिसे प्राचीनकाल मे कहा जाता था ?
उत्तर — विराटनगर

Q.18 बैराठ सभ्यता से प्राप्त मृद्पात्र है ?
उत्तर — काले व लाल रंग के

Q.19 बैराठ सभ्यता के लोग किस धातु से परिचित थे ?
उत्तर — लौह

Q.20 चीन का प्रसिद्ध यात्री ह्वेनसांग राजस्थान की किस सभ्यता के दौरे पर आया था ?
उत्तर — बैराठ

╭─❀⊰╯@Rajasthan_Gk_Quiz_Notes_Pdf_Book
╨───────────────────━❥